विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में ग्राम प्रधान सारा सोहेल पाशा की अगुवाई में 74 वें गणतंत्र दिवस में ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा फहरा कर, राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है। इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं।
वहीं कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का समग्र रूप से विकास हो और गांव का विकास तभी होगा जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाने में हम सभी को साथ आने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है। जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का मजबूत होना आवश्यक है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत भवन जीवनगढ़ में झंडा फहराया गया व बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्रामों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती सारा सुहैल पाशा व टीम व समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षिकाएं,व समाजसेवक सुहैल पाशा, इकराम,आसिफ़ अली
एडवोकेट ,महमूद,अयूब,फारुख,लावेश, इमरान अली, इसरार,अनूप ठाकुर, सुरेश, काजल,अनिल,कुंवर सिंह नेगी,अमजद अली,शमशुद्दीन,हसीन,मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।
No.1 News Portal of India