-शहीद इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी की शहादत को हादसा
कहना दुर्भाग्यपूर्ण।
-मंत्री गणेश जोशी का हो मानसिक इलाज !
इतिहास-भूगोल का पता नहीं, बन बैठे मंत्री !
-क्या जहरीली शराब व नशा बांटने वाले कहलायेंगे शहीद !
-क्या बेजुबान पशु की हत्या करने वाले कहलायेंगे शहीद !
विकासनगर-जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कल कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी एवं स्व.श्री राजीव गांधी की मौत हादसा थी न की शहादत। नेगी ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि एक मंत्री, जिनको इतिहास- भूगोल एवं शहादत जैसे शब्दों की परिभाषा मालूम नहीं, आज मंत्री बन बैठे हैं। उनका यह बयान शहीदों का घोर अपमान है। नेगी ने कहा कि ऐसे मानसिक रूप से बीमार मंत्री का किसी मानसिक अस्पताल में इलाज कराना जरूरी है या कुछ दिन किसी विद्यालय में भेजकर इतिहास- भूगोल की जानकारी दिलाना जरूरी है।
नेगी ने कहा कि देश की एकता ,अस्मिता एवं अखंडता के लिए श्रीमती इंदिरा एवं राजीव जी ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया , उनकी शहादत पूरे देश के लिए आज एक मिसाल है, लेकिन इन महाशय को यह हादसा नजर आता है।इन महाशय को यह नहीं मालूम कि किन कारणों से इनकी हत्या की गई थी।नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या जहरीली शराब का कारोबार करने वाले, युवाओं की नस्ल को नशे का आदि बनाने वाले एवं तमाम अवैध कारोबार करने वाले इनकी नजर में क्या मृत्युपरांत शहीद कहलाएंगे ! क्या बेजुबान पशु की हत्या करने वाले मृत्युपरांत शहीद कहलाएंगे ! मोर्चा सरकार से मांग करता है कि ऐसे मानसिक रोगी को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएं ।