देहरादून-वन्यजीव संघर्ष को टालने के लिए विभाग की ओर से उठाया कदम।।
-गाइडलाइन को तैयार कर शासन को भेजी गई।।
-जल्द ही आदेश होगा जारी।।
इस बाबत पर्यटन विभाग से भी ली जाएगी मदद।।
पर्यटक हाथी एवं अन्य वन्यजीवों के पास जाने पर कैसा करें आचरण गाइड लाइन में किया गया है स्पष्ट।।
वन्यजीवों के हम लोगों से वर्ष 2022 में हुई 69 मौतें, 262 लोग हुए घायल।।
2021 में वन्यजीवों के हमले से हुई 59 मौतें, जबकि 225 लोग हुए घायल।।