News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ महिला तस्कर सहित किया दो को गिरफ्तार

सहसपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना सहसपुर की धर्मा वाला पुलिस टीम ने को मिली बड़ी कामयाबी नशे की बड़ी खेप के साथ पति पत्नी को किया गिरफ्तार पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

धर्मावला चौकी इंचार्ज भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि 6 फरवरी की शाम को टिमली के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से एक सेंट्रो कार UA07P-7500 आती दिखाई दी जिस को रुकने का इशारा किया तो एक महिला और एक पुरुष घबरा गए पुलिस टीम ने शक होने पर दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 510 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पुलिस द्वारा पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों पति पत्नी हैं।अभियुक्त ने बताया कि वह मिर्जापुर का रहने वाला है तथा दिहाडी मजदूरी में रंग पेंट का काम करता है, मिर्जापुर में ही उसकी पहचान एक व्यक्ति से हुई जो स्मैक तस्करी का काम करता था। उसके सम्पर्क में आने के बाद जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह इस धंधे में पड गया तथा उसके साथ स्मैक तस्करी का काम करने लगा। उक्त स्मैक को वह अपने साथी के साथ मिलकर बरेली से कम दामों में लाकर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय तस्करों को ऊंचे दामों पर बेचता है जिससे उन्हे काफी मुनाफा हो जाता है। इस स्मैक को भी वह यहां सहसपुर क्षेत्र के ग्राम कुंजा ग्रांट में कुछ स्थानीय ड्रग पैडलर्स को बेचने के लिये लाया था। अपने इस काम में पुलिस से बचने के लिये वह अपनी पत्नी साबदा को भी अपने साथ रखता है, ताकि महिला के साथ होने पर पुलिस जल्दी से उस पर शक न कर सके। अभियुक्त सेे पूछताछ के दौरान मिर्जापुर, बरेली के कुछ बडे नशा तस्करों तथा कुंजा ग्रांट के स्थानीय ड्रग पैडलर्स के सम्बन्धं में जानकारी प्राप्त हुई है, जिन्हें चिन्हित कर जल्द ही उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अभियुक्त गणों की पहचान अशरफ पुत्र रुस्तम निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष और साबदा पत्नी अशरफ निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने अभियुक्त गणों के खिलाफ अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया किअभियुक्त अशरफ से 257 ग्राम अवैध स्मैक और अभियुक्ता साबदा – 253 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई कुल स्मैक 510 ग्राम जिसकी कीमत 5100000/- रू0 इक्यावन लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस टीम में गिरीश नेगी,थानाध्यक्ष सहसपुर ,उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चैकी प्रभारी धर्मावाला,कॉन्स्टेबल मनदीप, कांस्टेबल नरेश और महिला कॉन्स्टेबल संगीता शामिल रहे।

error: Content is protected !!