News India24 uk

No.1 News Portal of India

आगामी बिजली संकट से निपटने को सरकार की पहल सराहनीय- मोर्चा

-बिजली संकट से निपटने को अभी से होमवर्क में जुटी सरकार
-लाइन लॉस को कम करने की दिशा में भी काम करे सरकार -गत वर्ष होमवर्क न होने से हुआ था बड़ा आर्थिक नुकसान

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि आगामी बिजली संकट से निपटने को अभी से सरकार ने जो होमवर्क शुरू किया है, निश्चित तौर पर सराहनीय है।

नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा गत वर्ष लगातार सरकार को चेताने का काम किया गया था, लेकिन सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा महंगे दामों पर सरकार को लगभग 1000 करोड़ की बिजली खरीदनी पड़ी एवं भार जनता पर पड़ा। नेगी ने कहा कि सरकार को वितरण एवं एटीएंडसी हानियों को कम करने की दिशा में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।गत वर्ष विद्युत कटौती की वजह से बिजली पर आधारित कारोबार वाले व्यापारियों एवं आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था।विगत वर्षों में ये हानियां लगभग 30- 35 फ़ीसदी थी, जिसकी वजह से जनता महंगे दामों पर बिजली खरीदने को मजबूर है।

error: Content is protected !!