विकासनगर-पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने की बरसी पर आज विकास नगर के कांग्रेस जनों ने विकास नगर स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र होकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी l कांग्रेस जनों ने पुलवामा के शहीदों को पहले पुष्प अर्पण किए फिर मोमबत्ती एवं दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।एकत्रित कांग्रेस जन वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों के साथ साथ यह नारा भी लगा रहे थे कि शहीदों हम शर्मिंदा हैं तुम्हारे कातिल जिंदा है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कितश जायसवाल, पीसीसी डेलीगेट संजय जैन, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, जीवन सिंह, रितेश जायसवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, आशीष पुंडीर (अध्यक्ष हर्बर्टपुर),राजेश सिंघल, शशि चौहान, राजीव शर्मा भुवन पंत, राजकमल जुगरान,सदाकत अली,डॉक्टर सुभाष चंबेल, धीरेंद्र तरियाल, दुलीचंद रेखा रमोला,हेमचंद्र सकलानी,भारत नेगी,संदीप ध्यानी, एंथोनी आदि शामिल रहे।
No.1 News Portal of India