विकासनगर-मसूरी दून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण तथा अवैध कब्जों के खिलाफ जबर्दस्त मुहिम छेड़ी हुयी है एमडीडीए द्वारा दो अलग-अलग जगह में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
आपको बता दें कि आज सोमवार की प्रातः MDDA विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरी तैयारी से जेसीबी मशीन को लेकर तहसील विकासनगर के डुंगा में नदी किनारे अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे जहां MDDA विभाग के कर्मचारियों को भू स्वामी के हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। MDDA विभाग के द्वारा अवैध रूप से बिना अनुमति बनाई गई सीसी सड़क को जेसीबी मशीन के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर पहुंचे MDDA विभाग के अधिकारी का कहना था कि भूस्वामी को कई बार विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया बावजूद इसके भूस्वामी लगातार निर्माण कार्य कराए जा रहा था जिसको आज ध्वस्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई गई।
डूंगा क्षेत्र की प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के बाद MDDA विभाग की टीम जस्सोवाला खुशालपुर एनएच 72 राधास्वामी भवन के पास 45 बीघा भूमि पर बिना अनुमति अवैध रूप से प्लाटिंग के लिए बनाई गई सड़क को ध्वस्त किया गया जिसकी खबर न्यूज़ इंडिया 24 ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसका संज्ञान MDDA विभाग ने लिया और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई।