विकासनगर बाबूगढ़ निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि उनका 4 साल का बच्चा मनीष पासी को बाबूगढ़ विकासनगर के विकास वैली इंटरनेशनल जूनियर हाई स्कूल में पड़ता है जहां उसे एक महिला टीचर के द्वारा इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि बच्चे की टांगों पर नील पड़ गए वही इतनी बुरी तरह पिटाई करने के बावजूद स्कूल प्रशासन द्वारा महिला टीचर को बचाने की कोशिश की गई और इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बच्चा रोता बिलखता हुआ अपने घर पहुंचा जैसे ही परिजनों ने 4 साल के मासूम बच्चे के पैर पर चोटें देखी तभी परिजनों द्वारा डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई है और मौके पर स्कूल में जाकर जब स्कूल प्रशासन से बात की गई कि उनके बच्चे का ऐसा क्या कसूर था जो उनके बच्चों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया तो स्कूल प्रशासन ने उस महिला टीचर तानिया को परिजनों से माफी मांगने को कहा और परिजनों पर दबाव बनाया गया कि अब महिला टीचर ने माफी मांग ली है इसलिए इस मामले को यहीं रफा-दफा कर दो।
वही जब मीडिया कर्मियों ने स्कूल प्रबंधक से बात करनी चाही तो स्कूल प्रबंधक के द्वारा कहां गया कि हमारा कंप्रोमाइज हो गया है हमें इस पर कुछ नहीं कहना। वही जब दून वैली इंटरनेशनल स्कूल की स्थिति देखी गई तो वह पूरा स्कूल एक घर में संचालित हो रहा था और स्कूल संचालक की दबंगई क्षेत्र में इस तरह चलती है कि जगह-जगह क्षेत्रीय नेताओं एवं प्रतिनिधियों से परिजनों को फोन करा कर समझौते के लिए दबाव बनाया गया।
इस पूरे मामले पर जब खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डायल हंड्रेड की सूचना पर जब विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी से इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि किसी पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है यदि कोई तहरीर आती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।