विकासनगर-तहसील अंतर्गत एक स्टोन क्रेशर प्लांट को एनजीटी के आदेश पर तहसीलदार और खनन विभाग और प्रदूषण की टीम ने तालाबंदी कर सील किया।
आपको बता दें कि छरबा सहसपुर बालू वाला में बालाजी स्टोन क्रशर प्लांट को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश का अनुपालन करते हुए आज खनन विभाग, प्रदूषण विभाग के साथ तहसील विभाग की टीम के द्वारा बालाजी स्टोन क्रेशर प्लांट के कंट्रोल रूम की तालाबंदी करते हुए सील करने की कार्यवाही की गई। सील करने की कार्यवाही के दौरान क्रेशर प्लांट के संचालक कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।
वही तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह और प्रदूषण बोर्ड के आर ओ डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया कि माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश पर प्लांट कोशिश करने की कार्रवाई की गई है यदि कोई आगे भी ऐसा आदेश आता है तो आदेश का अनुपालन क्रम में कार्रवाई की जाएगी।