विकासनगर-एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर वार्षिक निरीक्षण को कोतवाली विकास नगर पहुंचे कोतवाली परिसर में एसएसपी के पहुंचते ही गारद ने उन्हें सलामी दी , इसके बाद एसएसपी ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, सरकारी शास्त्रों, अपराध रजिस्टर आदि की गहनता से जांच की इस दौरान एसपी क्राइम, एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी आदि उप निरीक्षक मौजूद रहे।