विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार एक बड़ा जाल की तरह फैला हुआ है एक तरह से कहे तो क्षेत्र में खनन का सिंडिकेट बना हुआ है। खनन का कारोबार करने वाले वैध खनन की जगह अवैध खनन करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।
शासन-प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी अवैध रूप से खनन करने वाले बाज नहीं आते। खनन माफियाओं ने नदियों से अवैध खनन सामग्री को इकट्ठा करने के लिए अपने निजी अवैध भंडारण बनाए हुए हैं जहां यह लोग ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रूप से लाई गई खनन सामग्री को स्टॉक करते हैं और फिर रवान्ने का जुगाड़ कर जेसीबी की मदद से बड़े-बड़े डंपरो में भरवा कर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर राजस्व को नुकसान पहुंचाते हुए अपनी चांदी कूट रहे हैं। अवैध भंडारण हो कि लगातार सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन खनन विभाग पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नवाबगढ़ और एक नंबर पुल पर अलग-अलग जगह बने अवैध खनन भंडारणो पर कार्यवाही की अवैध रूप से प्लॉट में पड़ी खनन सामग्री की नपती कर 15 लाख रुपए के चालान काटे गए और अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त तीन स्वीकृत उप खनिज भंडारण के पोर्टल भी सीज किए गये। साथी कार्यवाही के दौरान अवैध खनन सामग्री का ढुलान करते एक डंपर को भी सीज किया गया।
बता दें कि छापेमारी और चालान की कार्यवाही इस्तकार उर्फ रिंकू, मतलूब हसन पुत्र नजीर मोहम्मद, रियासत अली पुत्र अकबर, प्रवेज पुत्र जाकिर, वसीम पुत्र शकील, मोहित कुमार पुत्र चिरंजीव, उमेश गुप्ता और अली अहमद के अवैध खनिज भंडारणों पर की गई।
उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के द्वारा बताया गया कि लगातार सूचना मिल रही थी की तहसील विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन भंडारण चलाए जा रहे हैं जिन को चिन्हित कर आज छापेमारी कर चालान काटने की कार्रवाई की गई एसडीएम के द्वारा यह भी कहा गया कि लगातार अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा कराने की कार्यवाही भी की जाएगी और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
अवैध खनन भंडारणों पर हुई कार्यवाही लगाया 15 लाख का अर्थ दंड, 3 पोर्टल 1 डंपर सीज
