विकासनगर-प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन को सख्त हिदायत दी थी कि प्रदेश में कहीं भी अवैध खनन का कार्य पर पूर्णतया प्रतिबंध लगना चाहिए जिसके बाद डी जी पी अशोक कुमार ने भी अवैध खनन के प्रति सख्त लहजे में कहा था कि यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन होता पाया गया तो उस क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी को जिम्मेदार माना जाएगा बावजूद इसके पछवादून के ढालीपुर क्षेत्र की यमुना नदी में दिन-रात अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली दिन के उजाले में ही जेसीबी नुमा टमटम मशीन से यमुना नदी से अवैध रूप से खुदाई कर भरते नजर आ जाएंगे जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है लगातार अवैध खनन और ओवरलोड की शिकायतों पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने स्वयं लगातार 4 से 5 दिन रात्रि के समय में निरीक्षण किया था जिसको लेकर खनन कारोबारियों में एक खौफ का माहौल पैदा हो गया था अवैध खनन के साथ-साथ वैध रूप से खनन कार्य करने वालों में भी भय का माहौल पैदा हो गया था और खनन व्यवसायियों ने अपने वाहनों की बॉडी को कटवाना शुरू कर दिया।
बावजूद इस सबके ढालीपुर यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले बिना किसी भय के दिन-रात अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं प्राइमरी स्कूल के पीछे यमुना नदी में जेसीबी नुमा एक टमटम नाम की मशीन से खुदाई कर अपने ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को भरते नजर आ रहे हैं हालांकि कुछ ही दूरी पर वन विभाग का रिवर रेंज के अंतर्गत आने वाला प्रशिक्षण केंद्र है जहां हमेशा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहते हैं। और चंद कदमों की दूरी पर आरटीओ विकास नगर का कार्यालय भी है।
अब इसे पुलिस विभाग और वन विभाग की नाकामी कहें या लापरवाही या फिर सांठगांठ या फिर यूं कहें कि खनन माफियाओं के दिमाग से प्रशासन का भय निकल चुका है जो अवैध खनन करने वाले यमुना नदी से बेखौफ होकर प्रशासन को चुनौती देते हुए अवैध खनन का काला कारोबार कर रहे हैं।