विकासनगर-पछवादून क्षेत्र में नशा अपने पैर फैलाता ही जा रहा है जल्दी अमीर बनने की चाह में क्षेत्र में लोग नशे का कारोबार करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी तस्करी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जबकि पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए तस्करों की धरपकड़ कर रही है पुरुष तस्करों के जेल जाने पर उस घर की महिलाएं तस्करी का पूरा कारोबार संभाल रही है लेकिन कुल्हाल पुलिस भी महिला तस्करों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ कर रही है।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि काफी समय से तोहीदा पत्नी शहजाद उर्फ भूरा निवासी डांडी मौहल्ला, ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -24 वर्ष के बारे में नशा तस्करी की सूचना मिल रही थी पुलिस टीम के द्वारा 16 मार्च की शाम को डांडी मौहल्ला, ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान अभियुक्ता तोहिदा के कब्जे से 215 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई ।पुलिस ने अभियुक्ता के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल, महिला कांस्टेबल आशा, कॉन्स्टेबल संजय,कांस्टेबल राजेश शामिल रहे।