विकासनगर थाना क्षेत्र के हरबर्टपुर में एक वाहन चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी हाल एटनबाग हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून ने थाना विकासनगर पहुंचकर दिनांक 18/03/2023 को तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UK-07BU- 8673 बजाज पल्सर 220 एटनबाग घर के बाहर से चोरी कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया और गठित टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबीर तंत्र सक्रिय किया गया गठित टीम द्वारा दिनांक 18/03/23 को मुखबिर की सूचना पर
4 अभियुक्त फरमान पुत्र नसीम निवासी आसनबाग हरबर्टपुर थाना विकास नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष,
दानिश पुत्र खालिद इकबाल निवासी आसनबाग हरबर्टपुर थाना विकास नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष ,
मनोज कुमार पुत्र सरजीत कुमार निवासी ग्राम जु़डली आदुवाला हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 34 वर्ष,
शिवम् कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी कैनाल रोड हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष
सभी को वादी की मोटरसाइकिल के पार्ट सहित के अभियुक्त मनोज कुमार की मोटर साइकिल रिपेयर की दुकान ग्राम जु़डली आदुवाला हरबर्टपुर के पास से 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर,कांस्टेबल 646 प्रवीण कुमार,कांस्टेबल 1654 जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल 562 अनिल पंवार,कांस्टेबल 1472 रजनीश कुमार शामिल रहे।