देहरादून-जमीन बेचने की डील कर पुलिस लाइन रेसकोर्स निवासी सरकारी कर्मचारी से 19.76 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की पत्नी भी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।यह रकम आरोपियों को दी गई। वहीं रजिस्ट्री और मौके पर कुछ निर्माण हुआ तो पीड़ित कुल 28.11 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि यह जमीन सरकारी है। रकम साल 2019 में दी गई। पीड़ित की तहरीर पर दंपति समेत तीन लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि पुलिस लाइन रेसकोर्स में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत ने तहरीर दी। उनकी तहरीर पर नीरज शर्मा व उसकी पत्नी आशु शर्मा निवासी डांडा लखौंड और अंजलि शर्मा निवासी किला मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, काशीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि जनवरी 2019 में नीरज शर्मा ने डांडा लखौंड में 250 वर्गमीटर जमीन दिखाई। बताया कि वह और अंजलि शर्मा जमीन के मालिक हैं। नीरज ने कहा कि अंजलि शर्मा ने उसकी पत्नी आशु के खिलाफ जमीन की पॉवर ऑफ आटर्नी दी हुई है। सरकारी सर्किल रेट पर जमीन दिलाने की डील की। आरोपियों ने फर्जीवाड़े से पीड़ित को जमीन की रजिस्ट्री करा दी। रजिस्ट्री और मौके पर बाउंड्री वॉल बनाने में उनके कुल 28.11 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि उन्हें फर्जीवाड़े से सरकारी जमीन रजिस्ट्री कराई गई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।