सहसपुर- नशा तस्करी एवं नशे की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है जिसके अंतर्गत धर्मावाला पुलिस ने एक अभियुक्त को 265 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया।
धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि 25 अप्रैल की शाम को टिमली गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर वापिस भागने लगा संदिग्ध दिखने पर पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को घेर घोट कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा संदिग्ध दिख रहे हैं उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 265 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई ।अभियुक्त की पहचान शाहरुख पुत्र इस्लाम निवासी आसनपुल धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा अवैध चरस को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से अभियुक्त शाहरुख को जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त पूर्व में भी कई बार चोरी के जुर्म में जेल जा चुका है। पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ का अभियान चलाए हुए हैं जिसमें नशा तस्करों को चिन्हित कर धरपकड़ की जा रही है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धर्मा वाला भरत सिंह रावत,कांस्टेबल मनोज भारती, कांस्टेबल कुलबीर सिंह शामिल रहे।