विकासनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर में पिछले कई वर्षों से भूमाफियाओं के कब्जे में चल रही ग्राम समाज की करीब 1 हेक्टेयर भूमि को शनिवार को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी कब्जा मुक्त कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया। इस दौरान तहसील अधिकारियों के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
तहसीलदार चमन सिंह राजस्व विभाग की टीम व सभावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी पुलिस टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर शनिवार को शेरपुर ग्राम पंचायत में पहुंचे। तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग पिछले कई सालों से भू माफियाओं के कब्जे में चल रही ग्राम समाज की 1 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। किस भूमि पर भू माफियाओं ने प्लाटिंग के लिए रास्ता बनाया हुआ था ।राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस भूमि को चिह्नित कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया।
No.1 News Portal of India