विकासनगर-भीमावाला नौघाट यमुना नदी में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में किया बंद।
आपको बता दें कि विकासनगर भीमावाला नौघाट क्षेत्र की जमुना नदी में खनन चोर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कार्य करते हैं। खनन मोरी पियूष कुमार की अगुवाई में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद खनन विभाग की टीम ने शनिवार के दिन छापेमारी की जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करता हुआ पाया गया जिसकी वाहन संख्या UK16CA 2512 बताई गई ट्रैक्टर चालक किसी भी प्रकार का कोई कागज दिखाने में असमर्थ पाया गया जिसकी खनन मोरी पीयूष कुमार द्वारा लिखा पढ़ी कर ट्रैक्टर को अवैध खनन में बंद करने की कार्यवाही की गई।
खनन मोरी पीयूष कुमार के द्वारा बताया गया कि लगातार खनन विभाग की टीम के द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जाती रहती है जिसमें अवैध खनन मैं लिप्त जो भी वाहन पकड़ा जाता है उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
No.1 News Portal of India