सहसपुर-मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल दो तस्करों को 512 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तस्करों को भेजा जेल।
सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी के द्वारा बताया गया कि प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के अभियान में उनके द्वारा नशे की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिसमें पुलिस टीमों के द्वारा अलग-अलग जगह छापेमारी एवं संदिग्धों की चेकिंग की जाती है जिसमें पुलिस टीम के द्वारा सभावाला पुल के पास दो संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की तलाशी एवं पूछताछ की गई जिसमें सद्दाम पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र -29 वर्ष के पास से 257 ग्राम अवैध चरस और नदीम पुत्र मसरूफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष के पास से 255 ग्राम अवैध चौरस कुल 512 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में कई अन्य मुकदमे पंजीकृत हैं और दोनों कई बार जेल की हवा खा चुके हैं।
थाना अध्यक्ष गिरीश चंद्र नेगी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से बरामद 512 ग्राम अवैध चरस को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों अभियुक्तों को सुद्दोवाला जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सनोज कुमार कॉन्स्टेबल नीरज कुमार और हरीश सावंत शामिल रहे।