विकासनगर- प्रतिबंधित खनन सामग्री और ओवरलोड के परिवहन की शिकायत लगातार मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए विकासनगर कोतवाल संजय सिंह ने पुलिस टीम के द्वारा संबंधित थाना चौकी क्षेत्र में अलग अलग 30 टीमों का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीम के द्वारा देर रात कार्रवाई की गई बरोटीवाला की तरफ से जा रहे खनन सामग्री के वाहनों को रोककर चेक किया गया तो 6 वाहनों में अवैध खनन यानी प्रतिबंधित खनन सामग्री और ओवरलोड खनन सामग्री पाई गई उक्त सभी वाहनों को UK08CA 7770, UK07CD 2235, UP11AT 9943, UK07CD2020, UK07CD2483, UK07CB 7723 पुलिस टीम द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई।
विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन से भरे और ओवरलोड वाहनों पर की कार्रवाई,6 वाहन सीज
