विकासनगर- पुलिस ने एक नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी और बलात्कार का प्रयास जान से मारने की धमकी देने के जुर्म में अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.05.2023 को वादिनी ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक लिखित तहरीर दी जिसमें अभियुक्त अली मोहम्मद निवासी ग्राम टिमली थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री के साथ छेडखानी करना व बलात्कार करने का प्रयास करना,जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में बताया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 354घ,376/511/506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि मे अभियोग पंजीकृत किया । अभियोग कि विवेचना म0उ0नि0 रश्मि रावत थाना सहसपुर देहरादून के सुपुर्द की गयी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण कि सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी । पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को अभि0 की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अभि0 की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली विकासनगर से म0उ0नि0 रश्मि रावत के नेत्रत्व में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा आज दिनांक 21.05.2023 को अभि0 अली मोहम्मद उपरोक्त को उसके घर टिमली से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है । पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुड़ा रही है। पुलिस टीम में म0उ0नि0 रश्मि रावत थाना सहसपुर,कानि0499 लोकेन्द्र कुमार और कानि01561 मोनु कुमार शामिल रहे।