हल्द्वानी: विजिलेंस अधिकारी बन हल्द्वानी के सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात क्लर्क से एक लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक महिला आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार दो आरोपी पत्रकार हैं. दोनों के पास से समाचार चैनल के आई कार्ड बरामद हुए हैं.
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मई को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात क्लर्क उमेश चंद्र कोठारी ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि उनके कार्यालय में तीन पुरुष और एक महिला आकर खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर डरा धमका उनसे एक लाख रुपए हड़प कर ले गए.
पीड़ित क्लर्क की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे में एक कार से कुछ लोग उतरते हुए दिखाई दिए. जांच आगे बढ़ी तो उनमें से दो व्यक्ति की पहचान न्यूज चैनल के पत्रकार के रूप में हुई. एक आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह पन्नू, समाचार चैनल स्टेट ब्यूरो हेड व सौरव गाबा निवासी उधम सिंह नगर समाचार चैनल के स्टेट हेड के रूप में हुई. इसके अलावा तीसरे शख्स की पहचान सुंदर सिंह निवासी गूलरभोज उधम सिंह नगर के रूप में हुई. जबकि चौथी आरोपी महिला की पहचान नोएडा निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल महिला अभी फरार है.