विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 42 किलो से अधिक डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शनिवार को देहरादून की विकासनगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए भीमावाला शक्ति नहर पटरी रोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी में शख्स के कब्जे से 42 किलो से अधिक डोडा पोस्ट बरामद किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान सुभाष चंद निवासी भीमावाला थाना विकासनगर के रूप में हुई है.
विकासनगर पुलिस ने 42 किलो डोडा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
