News India24 uk

No.1 News Portal of India

तीन लाख की चोरी करने वाले चौकीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 248210 रुपए भी किया बरामद।

सहसपुर-धर्मावाला चौकी क्षेत्र में फार्म हाउस के ऑफिस से लॉकर तोड़कर 3 लाख रुपए की चोरी कर फरार हुआ शातिर चौकीदार चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे। मौज मस्ती करने के बाद बचे 248210 रुपए के साथ दिल्ली जाने की फिराक में था चौकीदार चोर फंस गया पुलिस के चुंगल में।

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 मई को नितिन सैनी पुत्र जिनेश्वर सैनी निवासी ग्राम प्रतीतपुर धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा चौकी धर्मावाला पुलिस चौकी में एक लिखित तहरीर दी कि उनके चौकीदार सूरजपाल के द्वारा उनके फार्म हाउस के ऑफिस से लॉकर तोड़कर कैश चुरा लिया है। पुलिस ने तत्काल तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 139/2023 धारा 381 भादवि बनाम सूरजपाल पुत्र अमर पाल निवासी बिरसिंहपुर कुरावली मैनपुरी (उ0प्र0) पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई।

थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 27 मई को मुखबिर की मदद से अभियुक्त सूरजपाल को समय करीब 11ः00 बजे आईएसबीटी देहरादून से चोरी गए 2,48,210/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त सूरजपाल द्वारा के द्वारा बताया गया कि वह नितिन सैनी के फार्म हाउस पर चौकीदारी करता है और फार्म हाउस के मालिक द्वारा ऑफिस में जिस स्थान पर रुपए रखे जाते थे उसे उसकी जानकारी थी मौका देखकर उसने वहां से 3,00,000/-रू0 चुरा लिए, चोरी करने के बाद वह देहरादून से ऋषिकेश घूमने चला गया तथा आज आईएसबीटी से बस में बैठकर दिल्ली जाने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये रू0 3,00,000/- में से कुछ रुपए घूमने फिरने में खर्च कर लेना बताया गया, शेष चोरी के रुपए 248210/- अभियुक्त के कब्जे से बरामद किये गये। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में गिरीश सिंह नेगी थानाध्यक्ष थाना सहसपुर,एसआई भरत सिंह रावत प्रभारी चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर,कांस्टेबल मनदीप गिरी, कांस्टेबल आशीष राठी और कां0 जितेन्द्र कुमार एसओजी ग्रामीण शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: