News India24 uk

No.1 News Portal of India

नशे में धुत होकर वाहन चलाने पर वाहन चालक को हुई जेल की सजा

विकासनगर- लोग आमतौर पर यह सोचते हैं कि नशे में वाहन चलाने पर ज्यादा से ज्यादा उनको सिर्फ जुर्माना ही भरना पड़ेगा लेकिन जो लोग यह सोचते हैं वह बहुत गलत सोचते हैं क्योंकि नशे में वाहन चलाना एक युवक को इतना भारी पड़ गया की उसको अदालत ने सुनाई जेल की सजा।

आपको बता दें कि 26-06-23 को कुल्हाल बैरियर पर हिमाचल की और से आने वाले वाहनों को कुल्हाल पुलिस के द्वारा चेक किया जा रहा था तभी एक यूटिलिटी जिसमें सब्जी भरी थी को रुकने का इशारा किया परंतु उक्त वाहन चालक ने अपने वाहन को न रोककर अपने वाहन की स्पीड तेज करते हुए भागने लगा जिस पर कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी को शक हुआ और वह अपनी कार लेकर उसका पीछा करने लगे कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर आसन बैराज पर उस वाहन को रोक लिया और वाहन को चेकिंग की तो वाहन चालक नशे में धुत निकला नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम दिनेश पुत्र श्री रामानंद निवासी ग्राम शिवा थाना थैव, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश बताया। पुलिस ने उक्त वाहन चालक का विकासनगर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया मेडिकल में चालक की एल्कोहल की पुष्टि पाई गई जिस पर वाहन चालक को धारा 185 एमवी एक्ट के अंतर्गत हिरासत में लिया गया एवं वाहन को सीज कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के द्वारा अभियुक्त को सीधा जेल भेज दिया गया। जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है इससे नशे में धुत होकर वाहन चलाने वालों के लिए एक सीख मिलेगी क्योंकि शाम के वक्त अक्षर लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं सोचते हैं कि अगर पुलिस द्वारा पकड़े गए तो मात्र कुछ रुपए जुर्माना भरकर मुस्कुराते हुए निकल जाएंगे लेकिन अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों को 10 बार सोचना पड़ेगा कि अगर पुलिस ने उनको नशे की हालत में वाहन चलाते हुए रोक लिया तो उनको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: