News India24 uk

No.1 News Portal of India

आयोग ने सचिव को अधिशासी अभियंता पर कार्यवाही के दिए निर्देश; जन संघर्ष मोर्चा

निर्माण खंड, लोनिवि देहरादून का है मामला।
-गैर जिम्मेदार अधिकारी को आरटीआई का प्रशिक्षण कराने के भी दिए
निर्देश।
-टेंडरों में सांठगांठ करने में है महारत हासिल,लेकिन आरटीआई का
ज्ञान नहीं!

विकासनगर- लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड देहरादून के अजब-गजब कारनामो पर आयोग हुआ सख्त।जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, देहरादून में कार्यरत अधिशासी अभियंता(वर्तमान में कपकोट, बागेश्वर में तैनात) श्री राजेश कुमार को सूचना अधिकार अधि. के प्रावधानों की जानकारी न होने/ तत्कालीन अधिशासी अभियंता के काले कारनामों से उनको बचाने अथवा आरटीआई को हल्के में लेने पर मा. सूचना आयुक्त श्री विवेक शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए उक्त गैर जिम्मेदार व निकम्मे अधिशासी अभियंता पर सख्ती दिखाते हुए इनके विरुद्ध भविष्य में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं सचिव,लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड शासन को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से उक्त अधिकारी के खिलाफ चेतावनी निर्गत करें एवं इनको सूचना अधिकार अधिनियम का प्रशिक्षण दिलाने की कार्रवाई करें|शर्मा ने कहा कि उक्त प्रकरण निर्माण खंड, लोनिवि, देहरादून में हुए टेंडर घोटाले के संबंध में मा. सूचना आयोग ने 25/07/22 को अपील पर सुनवाई एवं कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन लगभग एक वर्ष तक भी मामले में कार्रवाई न होने पर मा. सूचना आयोग ने चाबुक चलाया।

शर्मा ने कहा उक्त गैर जिम्मेदार अधिकारी को टेंडरों में घालमेल/सांठगांठ करने की तो पूरी महारत हासिल है, लेकिन आरटीआई के प्रावधानों का बोध नहीं है।मोर्चा निकम्मे एवं गैर जिम्मेदार अधिकारियों को कतई नहीं छोड़ेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: