देहरादून: अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) में उत्तराखंड पुलिस को देश में तीसरा स्थान मिला है. वहीं पर्वतीय राज्यों की बात की जाए तो उसमें उत्तराखंड का पहला स्थान है. पर्वतीय राज्यों में दूसरे नंबर पर हिमाचल है.
दरअसल, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई 2023 की रैकिंग जारी की है, जिसमें पहाड़ी राज्यों की मासिक रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस को पहला और पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है. पहाड़ी राज्यों की बात की जाए तो उत्तराखंड 97.44 अंक लाकर पहले स्थान पर है.
https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1674006119914799104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1674006119914799104%7Ctwgr%5E7311ae3be7beb2b9e6bd0671d7ecbf53aa03190c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
पर्वतीय राज्यों में दूसरे नंबर पर हिमाचल है. हिमाचल को 96.15 प्रतिशत अंक मिले है. अरुणाचल प्रदेश तीसरे, मिजोरम चौथे और त्रिपुरा पांचवें स्थान पर है. उत्तराखंड पुलिस की इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को बंधाई दी है.
जानिए क्या है CCTNS: सीसीटीएनएस यानी अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network System) केंद्र सरकार का एक प्रायोजित मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2009 में की थी. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी स्तरों पर विशेष रूप से थाने स्तर पर पुलिसिंग की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत ई सिस्टम बनाना है.