सहसपुर-उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध नशे का क्रय विक्रय करने वालो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहसपुर थाने की धर्मावाला पुलिस ने एक तस्कर को 213 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
सहसपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नशा विक्रय करने वालों को चिन्हित कर धरपकड़ की कार्रवाई के लिए थाना और चौकी स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 जून को टीम धर्मावाला से अचानक चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त सचिन राणा पुत्र अमर सिंह निवासी मेववाला खालसा थाना विकासनगर , देहरादून उम्र – 24 वर्ष के कब्जे से 213 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है। पुलिस टीम में उ०नि० भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर,
2 काo तेजवीर शामिल रहे।