सहसपुर-राज्य में कहने के तो अवैध खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है बावजूद इसके राजधानी देहरादून के सभावाला क्षेत्र की नदी खालो में रात होते ही खनन माफियाओं का राज चल जाता है खनन माफिया रात होते ही रात के अंधेरे में अपनी अपनी जेसीबी मशीनें ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर लेकर नदी खालों में उतर जाते हैं और बेखौफ होकर अवैध खनन के काम को अंजाम देने लगते हैं और सरकार को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचा कर अपनी चांदी कूट रहे हैं।
आपको बता दें कि आसन नदी और खालो से लगातार अवैध खनन की सूचना पर न्यूज़ इंडिया 24 यूके की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया तो पाया कि सभावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत रात के अंधेरे में शिमला बायपास रोड श्री राम कॉलेज के पीछे आसन नदी में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली आसन नदी में बेखौफ होकर को अवैध खनन कर रहे हैं और कुछ ही दूर चलने पर शेरपुर के बरसाती खाले में रोड से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉलीयां और व डंपर अवैध खनन के काम में जूटे पड़े हैं मीडिया की टीम को देखते ही खनन माफिया अपने ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर और जेसीबी लेकर भागने लगे और देखते ही देखते जेसीबी मशीन नदी पार कर नदी के दूसरे छोर पर भाग गई।
अब यहां सवाल यह उठता है कि जब सरकार और प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारी अवैध खनन को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए हैं तो फिर आखिर किसकी शह पर इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खेल चल रहा है अब इसके पीछे की वजह आखिर क्या है यह एक जांच का विषय है खैर वजह चाहे जो भी हो पछवादून क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के आगे प्रशासन लाचार,मजबूर और बेबस नजर आ रहा है।