News India24 uk

No.1 News Portal of India

मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित 5 के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला

देहरादून: ऑफलाइन टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय, सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स, उसकी पत्नी नंदिनी वत्स सहित पांच के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है।

टेंडर दिलाने के नाम पर लिए एक करोड़

गुरुनानक नगर पटियाला (पंजाब) निवासी रजत पराशर ने तहरीर दी है कि आरोपितों ने सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे व उनकी सहयोगी फर्मों से करीब एक करोड़ रुपये ले लिए। बाद न तो टेंडर दिलवाया और ना ही रुपये लौटाए। रुपये वापिस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।शहर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले पटियाला के ही रहने वाले संजीव देव ने आरोपितों के खिलाफ तीन करोड़ 46 लाख रुपये ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!