सेलाकुई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान में छह वाहनों को क्या चीज और 31 वाहनों के किए चालान।
विकासनगर एआरटीओ रावत सिंह कटारिया के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार प्रातः 4:00 बजे पुलिस थाना सेलाकुई एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) विकास नगर की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की जॉइंट चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात चेक किए गए इसी दौरान एक बस UP22 T 9127 को सेलाकुई मंदिर के पास प्रवर्तन सिपाही द्वारा रोकने का संकेत दिया दिया गया परंतु वाहन चालक बस को तीव्र गति से भगा ले गया एवं संकेत देने वाले प्रवर्तन सिपाही के ऊपर वहान को चढ़ाने का प्रयास किया गया, एआरटीओ आर आर एस कटारिया प्रवर्तन दल एवं पुलिस उप निरीक्षक मनीष चंद्र थाना सेलाकुई की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से लगभग 2 किलोमीटर बाद बा मुश्किल बस को रोका गया और वहान में बैठे सभी यात्रियों की पुलिस द्वारा एक-एक कर तलाशी ली गई परंतु किसी भी यात्री से कोई अवैध अवांछनीय सामग्री प्राप्त नहीं हुई । बस को मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान कर थाना सेलाकुई में सीज कर खडा कराया गया वही चेकिंग के दौरान एक बस HP 01-3555 देहरादून सेलाकुई मार्ग पर संचालित होती पाई गई जिसकी फिटनेस समाप्त नहीं थी और परमिट नहीं था बस का चालान कर थाना सेलाकुई में सीज कर दिया गया । संयुक्त टीम के द्वारा दर्जनों वाहनों की चेकिंग गई गयी संयुक्त चेकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 31 वाहनों के चालान किए गए और 6 वाहनो को सीज कर बंद किया गया।