विकासनगर: लगातार नशे की सप्लाई बढ़ रही है। दिन इतवार की शाम को पुलिस टीम ने उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी के नेतृत्व में अचानक चेकिंग के दौरान वन गुज्जर बस्ती कुंजाग्रांट से संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति घबरा गया पुलिस टीम के द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 510 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी पुलिस को इसलिए भी शक हुआ क्योंकि अभियुक्त पूर्व में भी कई बार नशा तस्करी में जेल जा चुका है अभियुक्त की पहचान हैदर उर्फ लगंडा पुत्र शहीद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है।
कुलहाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुछताछ में अभियुक्त हैदर उर्फ लगडा ने बताया की वह कुन्जा ग्रान्ट का निवासी है तथा वर्तमान में उसकी मिर्जापुर सहारनपुर मे कपडे की दुकान है और वह नशा बेचने का कार्य 2018 से कर रहा है । यह चरस वह कुल्हाल , पांवटा क्षेत्र मे बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसके कब्जे से गुज्जर बस्ती कुन्जा ग्रान्ट से कल 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की है अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार नशा तस्करी में जेल जा चुका है विकास नगर कोतवाली में उसके विरोध लगभग एनडीपीएस एक्ट में 6 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी सास रुखसाना उर्फ माडी व भाई मेहताब भी पूर्व मे NDPS मे कई बार जेल जा चुके है ।
चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि अभियुक्त से बरामद डेढ़ किलो अवैध चरस को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा 8/20/29/27A एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर देहरादून,SHO संजय कुमार कोतवाली विकासनगर देहरादून,उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल,उ0नि0 पंकज कुमार कोतवाली विकासनगर,कानि01056 राजेश चौहान,कानि0946 गौरव कुमार,कानि0191 कुलदीप कुमार,कानि0646 प्रवीण कुमार शामिल रहे।