News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस ने 30 लख रुपए की हीरोइन के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

विकासनगर: देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देहरादून जिले के सहसपुर में पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को हिंदूवाला पुल निकट अंशिका गेस्ट हाउस सभावाला के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी उनकी नजर दो संदिग्ध लोगों पर पड़ी, जो पुलिस के देखकर घबरा गए.

पुलिस का कहना है कि जब शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीस लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ये हेरोइन यूपी के बरेली से खरीद कर लाए थे, जिसे वे देहरादून और आसपास के इलाकों में कॉलेज व स्कूलों के बच्चों को बेचते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अफरोज पुत्र खलील अहमद और मोहम्मद अनीस निवासी शाहजहांपुर यूपी हैं. पुलिस के द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सहसपुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर,SSI प्रमोद कुमार थाना सहसपुर,SI विवेक राठी, प्रभारी चौकी सभावाला,कॉ0 नरेश पंत,कॉ0 गणेश नेगी, कॉ0 सचिन शामिल रहे।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!