देहरादून –शनिवार की देर रात को शिमला बायपास रोड पर खनन विभाग की टीम के द्वारा और ओवरलोड और आवैध खनन में तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई।
खनन विभाग की टीम ने जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में शिमला बायपास रोड नयागांव के समीप खनन सामग्री परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें दो वाहनों को बिना रवन्नेन के खनन सामग्री परिवहन करते हुए पाया गया और एक वाहन ने कम ISTP कटवाया हुआ था जिन पर जिला खान अधिकारी के द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त सभी वाहनों को सीज किया गया और तीनों वाहनों से चालान के लगभग 66-66 हजार रुपए वसूले जाएंगे।
जिला खान अधिकारी काजिम रजा के द्वारा बताया गया कि हिमाचल प्रदेश से खनन सामग्री ढोने वाले वाहन कम ISTP कटवाकर ओवरलोड खनन सामग्री का ढुलान कर रहे हैं जिस पर खनन विभाग की टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।खनन विभाग की छापेमारी टीम में जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा खनन मोरी कुबेर सलाल और योगेश रावत शामिल रहे।