विकासनगरमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.यहां पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.युवक और महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी.पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार रुपये, 12 एटीएम कार्ड और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल भी बरामद की है.पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी कई मामले दर्ज है.
जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को राजेन्द्र प्रसाद निवासी हर्बटपुर ने चौकी हर्बटपुर थाना विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी कि दिनाक 14.12.2023 को अज्ञात अभि0 धोखाधडी से पीएनबी का ATM बदल कर एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिये और 14 दिसंबर को ही एक महिला सदीकन पत्नी रशीद अहमद निवासी पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश ने तहरीर दी कि किसी ने उनका ATM कार्ड बदलकर धोखाधडी से एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लिये।दाखिला प्रार्थना पत्रो के आधार पर कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने तत्परता दिखाते हुए कि आगे क्षेत्र में इस तरह की वारदात ना हो थाना विकासनगर पर तत्काल धारा 420 भादवि मे अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध अलग अलग अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विवेक भण्डारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया।
गठित पुलिस टीम द्वारा खनन फानन में मुखबीर तंत्र सक्रिय किया गया किया एंव घटना स्थल और आसपास के CCTV कैमरो का अवलोकन करते हुए मुखबीर की सूचना पर दिनांक 16.12.2023 को 02 अभियुक्त गण पप्पु कुमार पुत्र चतुर सिह निवासी ग्राम उरली मतोली पो0केन्दुकी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 40 वर्ष 02 शिवा पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम फैरुपुर रामखेडा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष को घटना मे पर्रयुक्त मो0सा0 प्लेटिना बिना नम्बर चै0न0 MD2A76AX9MPH37531, 12 ATM कार्ड व 35000 रुपये के साथ त्यागी फार्म हाउस हरबर्टपुर रोड विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गणों पर पूर्व में भी कई राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के संबंध में कई मामले दर्ज हैं।
घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर,व0उ0नि0 संजीत कुमार कोतवाली विकासनगर,उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर, उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार ,कानि शकल चन्द रमोला,कानि इकरार अंसारी,कानि जगमोहन शामिल रहे।