News India24 uk

No.1 News Portal of India

साल 2024 का पहले दिन छाया घना कोहरा, आने वाले दिन कैसा रहेगा मौसमजानिए

साल की आखिरी शाम को सर्द हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया।साल का जश्न मनाने निकले लोगों ने इसका भी लुत्फ उठाया। हालांकि बर्फबारी की उनकी उम्मीद पूरी न हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने से मौसम का बदलाव तेज होगा।नए साल के पहले दिन कोहरे रहेगा और दिन व रात के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट होगी।

नए साल के पहले दिन आज सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। अभी तक सर्दियों की बारिश नहीं हुई है। उधर उत्तरी हवाओं के चलने से सूखी ठंड पड़ रही है। ऐसे में नए साल पर भी बारिश और बर्फबारी न होने से मौसम शुष्क रहेगा। बारिश होने पर ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से एक जनवरी के लिए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

error: Content is protected !!