ईन्वेस्टर्स समिट के तहत आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने व उत्तराखंड में नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्वेस्टमेंट स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप (यूके स्पाइस) का गठन होगा।
उद्योग विभाग की ओर से बनाए जा रहे यूके स्पाइस नाम के इस सेल का मुख्य कार्य राज्य में निवेश के इच्छुक निवेशकों को सुविधा देना है। इसके साथ ही निवेशक इस सेल के जरिए अपने सुझाव उपलब्ध करा सकेंगे।
निवेशकों से मिले सुझाव के आधार पर सरकार नीतियों की समीक्षा करेगी राज्य में हुए इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कुल 3.56 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है।
उद्योग स्थापना के लिए तीन माह का लक्ष्य इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य में आए सभी निवेश प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजे गए हैं। इसके बाद अब विभागों को प्राथमिकता वाले निवेश प्रस्तावों को तीन माह में धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए हैं।
उद्योग विभाग के तहत यूके स्पाइस के रूप में एक ऐसा सेल गठित किया जा रहा है जो निवेशकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएगा। नए निवेश के साथ ही यह सेल स्टार्टअप को भी मदद करेगा ताकि अधिक से अधिक युवा इस ओर आकृषित हों।
विनय शंकर पांडे, सचिव, उद्योग