News India24 uk

No.1 News Portal of India

MDDA विभाग ने किया अवैध प्लाटिंग को धवस्त भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहसपुर में आरा मशीन के सामने भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी जो बिना एमडीडीए से नक्शा पास कराए और बिना लीगल फॉर्मेलिटी किए की गई थी जिसमें एमडीडीए विभाग ने भूस्वामी को कई बार नोटिस तामीर कराया गया था लेकिन भू स्वामी के द्वारा कोई ठोस दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए जिस कारण आज एमडीडीए विभाग की टीम मय बुलडोजर के सवेरे ही पहुंच गई और अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया इसके बाद से आसपास के भूमाफियाओं में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

टीम के साथ मौके पर पहुंचे एमडीडीए के एसडीओ अभिषेक भारद्वाज के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जितनी भी अवैध प्लाटिंग हुई है जो एमडीडीए विभाग के संज्ञान में है उन सभी भुस्वामियों को पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका है और अब क्षेत्र में आवैध रूप से की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

error: Content is protected !!