विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहसपुर में आरा मशीन के सामने भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी जो बिना एमडीडीए से नक्शा पास कराए और बिना लीगल फॉर्मेलिटी किए की गई थी जिसमें एमडीडीए विभाग ने भूस्वामी को कई बार नोटिस तामीर कराया गया था लेकिन भू स्वामी के द्वारा कोई ठोस दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए जिस कारण आज एमडीडीए विभाग की टीम मय बुलडोजर के सवेरे ही पहुंच गई और अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया इसके बाद से आसपास के भूमाफियाओं में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
टीम के साथ मौके पर पहुंचे एमडीडीए के एसडीओ अभिषेक भारद्वाज के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जितनी भी अवैध प्लाटिंग हुई है जो एमडीडीए विभाग के संज्ञान में है उन सभी भुस्वामियों को पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका है और अब क्षेत्र में आवैध रूप से की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।