News India24 uk

No.1 News Portal of India

सड़क हादसे में दो डंपर आपस में टकराए,घायल ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल

देहरादून-बीती रात शिमला बायपास रोड पर श्री राम कॉलेज के पास दो डंपरों की आपस में टक्कर हो गई।दुर्घटना में चालक बाल-बाल बचा। जानकारी के अनुसार एक डंपर खनिज सामग्री लेकर देहरादून की ओर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे खाली डंपर से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

दोनों डंपरों में टक्कर के बाद HR 58 C 0773 डंपर का चालक निशान सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गोल्डन सिटी कालोनी सरहिंद पंजाब डंपर के अंदर केबिन में फस गया जिसको चौकी प्रभारी राजेश अस्वल ने पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर ब मुश्किल बाहर सुरक्षित निकाला और 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया वहीं दूसरे डंपर UK 07CD 3346 डंफर का ड्राइवर हसीन पुत्र हासिम हिंदूवाला सभावाला सहसपुर सुरक्षित है। सभावाला पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से एक चालक की जान को बचाया जा सका जिसकी चारों तरफ भुरी भूरी प्रशंसा हो रही है पुलिस टीम में सभावाला चौकी प्रभारी राजेश अस्वल, श्रीकांत मलिक और सुनील पुंडीर शामिल रहे।

error: Content is protected !!