News India24 uk

No.1 News Portal of India

खबर लगाने को लेकर एक पत्रकार को धमकाना व मारपीट करना पड़ गया महंगा,मुकदमा दर्ज

विकासनगर– पुलिस विभाग के सेलाकुई थाना अध्यक्ष के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा एक षड्यंत्र रचा गया जिसमें सेलाकुई थाना अध्यक्ष और पुलिस टीम को बदनाम करने के लिए एसपी सिटी को एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें जांच होने पर सभी आरोप निराधार पाए गए जिसमें पुलिस विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दिया गया जिसको लेकर कुछ पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की थी जिसमें जोगिंदर सिंह बेदी पत्रकार द्वारा भी खबर लगाई गई थी।

विकासनगर कोतवाली में जोगिंदर सिंह बेदी ने दिनांक 22 मई को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें जोगिंदर सिंह बेदी का आरोप है कि जोगिंदर सिंह बेदी ने सेलाकुई थाना अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपो की जांच में क्लीन चिट वाले प्रेस नोट के आधार पर एक रिपोर्ट खबर के माध्यम से प्रकाशित की थी जिससे सतपाल धानिया बौखला गया और जोगिंदर सिंह बेदी को अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बदनाम करने लगा और उनके खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा लिखकर पोस्ट करने लगा खुलेआम सोशल मीडिया पर धमकी देने लगा और आरोप है कि व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने की नीयत से अक्सर पोस्ट डालता रहता है और किसी को भी टारगेट कर बदनाम करने के लिए उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां व पोस्ट करता रहता है व धार्मिक भावनाओं को भी भड़काने वाली समुदाय विशेष के खिलाफ और महिला पत्रकारों पर भी अभद्र टिप्पणियां लिखकर अक्सर पोस्ट करता रहता है।

जब जोगिंदर सिंह बेदी ने अपने खिलाफ लिखी गई पोस्ट का विरोध किया तो आरोपी सतपाल धानिया ने 19 मई को सहारनपुर रोड हरबर्टपुर में वादी को रोककर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर सतपाल धनिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,504,506 में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

error: Content is protected !!