विकास नगर : 2-06-2024 को वादी रामसिंह (काल्पनिक नाम) निवासी हरबर्टपुर ने थाना विकासनगर पर सूचना दी कि मै हरबर्टपुर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता हूं, मेरे पड़ोस में रहने वाले रविन्द्र नाम के व्यक्ति ने बाथरूम में नहाते समय मेरी पत्नी और मेरी नाबालिक लड़की की वीडियो अपने मोबाइल में बना ली है, वादी की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर मु0अ0स0-194/24 धारा 354 C ipc व 13/14 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 नीमा रावत के सुपुर्द की गई, आज विवेचना के दौरान अभि0 के मोबाइल को बाद अवलोकन कब्जे पुलिस लिया गया। अभि0 के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
रविन्द्र कुमार पुत्र कार्तिक दलाल हाल निवासी हरबर्टपुर मूल निवासी कटरा महल पोस्ट ऑफिस नयागांव थाना बलिया पाल जिला बालेश्वर उड़ीसा।