News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकास नगर : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 3 नाबालिक अपरहीता /गुमशुदा को दिल्ली से किया सकुशल बरामद…

 

विकास नगर : 16.2024 को वादिनी उषा कौर पत्नी स्व0गोपी के प्रार्थना पत्र बाबत स्वयं की दो पुत्रियां तथा पड़ोसी सहेली का 11:00 बजे दिन से बिना बताए घर जाने और वापस न आने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 192 /24 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0संदीप पंवार के सुपुर्द की गई।

नाबालिक लड़कियों का इस तरह लापता हो जाने के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक विकासनगर  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे अलग अलग पुलिस टीम गठित की गई।

जिसके अनुपालन में टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे 03 नाबालिक बालिकाओं का देहरादून isbt से दिल्ली की बस में जाना ज्ञात हुआ, सर्विलामा की मदद ली गई लेकिन मोबाइल no बंद होने के कारण दिल्ली पुलिस से समन्वय स्थापित कर फोटो पैपलेट जारी किए गए,पुलिस टीम के अधक प्रयास के बाद  02.06.24 की सुबह ही दिल्ली पुलिस की मदद से लापता बालिकाओं को अनहोनी से बचाते हुए सकुशल बरामद किया।

इस प्रकार विकासनगर पुलिस द्वारा की गई त्वरित करवाही को लेकर परिजनों तथा जनता द्वारा विकासनगर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंशा की गई।

 

पुलिस टीम

1-प्रभारीनिरीक्षक राजेश शाह 2-व.उ.नि. संजीत कुमार

3-उ०नि० संदीप पंवार

4-कांस्टेबल 154 इरशाद।

5- का0 बृजपाल कोतवाली विकासनगर।

error: Content is protected !!