News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत केदारावाला के वार्ड मेंबर सद्दाम मलिक ने पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पति इमरान पर लगाए कई गंभीर आरोप।

विकासनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत केदारावाला के वार्ड मेंबर सद्दाम मलिक ने पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पति पर लगाए कई गंभीर आरोप।

सद्दाम मलिक के द्वारा बताया गया कि प्रधान पति इमरान खान राजनीतिक द्वेष के चलते उनसे रंजिश रखता है और अक्सर उनके साथ कोई ना कोई वाद-विवाद करता रहता है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें जब प्रस्ताव रजिस्टर की जरूरत पड़ी तो उनके द्वारा पंचायत सेक्रेट्री अमित सेमवाल को फोन किया गया तो अमित सेमवाल के द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव रजिस्टर ग्राम प्रधान केदारा वाला के पास है आप उनसे मांग लीजिए और उन्होंने भी कई बार मांगने की कोशिश की जिस को प्रधान पति अपनी दबंगई के चलते उपलब्ध नहीं करवा रहा है वह भी प्रधान और प्रधान पति की हरकतों से काफी परेशान हैं।

https://youtu.be/Rm0m0Vfe16E
लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जब सद्दाम मलिक के द्वारा पंचायती घर पर लिखे प्रधान के नंबर पर फोन किया गया तो फोन प्रधान पति के द्वारा उठाया गया और प्रस्ताव रजिस्टर मांगने पर उनसे कहा गया कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे फोन करने की यह मेरा नंबर है और प्रधान पति के द्वारा सद्दाम मलिक को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तथा जान से मारने व देख लेने की धमकी दी गई।

सद्दाम मलिक के द्वारा बताया गया कि पंचायती घर व अन्य सभी बोर्ड वगैरह पर जहां प्रधान का नंबर होना चाहिए वहां ‌प्रधान पति ने अपना नंबर लिखवाया हुआ है जब किसी ग्राम पंचायत के कार्य के लिए उस नंबर पर फोन करते हैं तो प्रधान पति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देता है और सद्दाम अली के द्वारा यह भी बताया गया है कि मुझे प्रधान पति इमरान खान से अपनी जान का खतरा लगातार बना हुआ है वह मेरे साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: