News India24 uk

No.1 News Portal of India

देश की राजधानी दिल्ली में 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू: सीएम केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है, ऐसे में एक बार फिर दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 1 जून से कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक का ऐलान करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत से कोरोना को काबू में किया गया है, लेकिन अभी पूरी लड़ाई जीती नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा ”दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुए एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि लॉकडाउन धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग-दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा।”

फैक्ट्रियों और निर्माण गतिविधियों को अनुमति

केजरीवाल ने कहा कि फैसला किया गया है कि फैक्ट्रियों को खोला जाएगा और निर्माण गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हर सप्ताह, विशेषज्ञों एवं जनता की राय के आधार पर सरकार अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “इतनी सारी समस्याओं का सामना करने के बाद, हमने दूसरी लहर पर कुछ हद तक काबू पा लिया है। इसका यह मतलब नहीं है कि लड़ाई समाप्त हो गई है। फिलहाल के लिए स्थिति नियंत्रण में है।

नियम के पालन पर ही खुलेंगी आर्थिक गतिविधियां

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों की मदद की जरूरत है, जब नियम का पालन करेंगे तभी दिल्ली में सभी आर्थिक गतिविधियां खुल पाएंगी, अगर कोरोना फिर से बढ़ने लगेगा तो फिर हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा, हम नहीं चाहते हैं लॉकडाउन लगाना, लॉकडाउन कोई अच्छी चीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के करीब 1100 मामले आए हैं। इसे देखते हुए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। फिलहाल जारी लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!