घटना में शामिल 2 अभियुक्तो को सेलाकुई क्षेत्र से किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान तथा दो अवैध चाकू हुए बरामद
सेलाकुई : 20.07.24 को ऋषभ सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बड़कोट हाल निवासी होमस्टे बैलून होटल के सामने, सेलाकुई ने थाना सेलाकुई आकर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके खिलाफ होम स्टे से मोबाइल फोन तथा अन्य सामान चोरी कर लिया है, जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु0अ0सं0-107/2024 धारा 305 (ए) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी / सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20.7.24 को बाय खाला सेलाकुई से पास से घटना में शामिल दो अभियुक्तो को चोरी किये गये सामान तथा दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों से अवैध चाकू बरामद होने पर अभियोग में धारा 25/4 की बढ़ोतरी की गई,
घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त घटना के साथ-साथ शिव मंदिर सेलाकुई में भी चोरी की घटना को कारित करने ली बात बतायी गयी, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है, दोनो अभियुक् घटना में चुराये गये सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- आकाश साहनी पुत्र रामबाबू निवासी बिसोल तहसील रुपौली घाट, थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार हाल किराएदार शिव मंदिर के पास, सेलाकुई, उम्र 23 वर्ष
2- अशोक कश्यप पुत्र विजय कुमार निवासी अकबर कॉलोनी डीबीएस कॉलेज के पास, अटक फॉर्म खेरी, थाना सेलाकुई, उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी विवरण
1- चार मोबाइल फोन (03 ओप्पो कंपनी तथा 01 सैमसंग )
अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए
2- एक एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड
3- दो अवैध चाकू
पुलिस टीम
1- अ०उ०नि० भारत सिंह नेगी
2- हे० कां० चंद्रपाल
3-का० अनीश
4- चालक संदीप