भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण के तत्वाधान में वर्षाकाल में आपदा को लेकर एक बैठक का आयोजन सेलाकुई कैंप कार्यालय में किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन उत्तराखंड राज्य मंत्री (कैबिनेट स्तर) विनय कुमार रुहेला ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं महानगर जिला देहरादून ग्रामीण के अंतर्गत सहसपुर, विकासनगर, चकराता विधानसभा की विभिन्न मानसून एवं आपदा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर लिपिबद्ध किया।
विनय रोहिला ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मानसून में अतिवृष्टि से होने वाली विद्युत ,पेयजल,जलभराव क्षतिग्रस्त मार्गो,भूमि कटाव जैसी समस्याओं को लेकर जागृत रहने का निर्देश दिया ताकि आपात स्थिति में आम जन को राहत मिल सके।
जिला अध्यक्ष मीता सिंह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की दिशा में बताए गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्देश दिया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री विनोद कश्यप ने किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित डबराल,अमर सिंह चौहान,नवीन रावत,नरेश चौहान,आशा सैकसेना,मोनिका अग्रवाल,कृष्ण तोमर,सरफराज जाफरी,संजय तोमर,रविन्द्र धीमान,शुभम गर्ग, दर्शन रावत,प्रमोद कुमार,नारायण राणा,दीवान सिंह राणा,दिनेश तोमर,संजय भट्ट,यशपाल कैंतुरा, आदि वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।