News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड देहरादून सहायक वन कर्मचारी संघ शिवालिक वृत्त के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने किया एक बैठक का आयोजन

देहरादून: वन विभाग के राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में सहायक वन कर्मचारी संघ शिवालिक वृत्त के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के अध्यक्ष श्री मुकेश बहुगुणा के द्वारा बताया गया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । मुकेश बहुगुणा ने बताया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों व सदस्यों के द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा और विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

1. सर्वप्रथम बैठक में वन दरोगा के वेतनमान को उच्चतर करते हुए ग्रेड पर वेतन मान 2800 से बढ़ाकर 4200 किए जाने पर चर्चा की गई।इस हेतु सभी सदस्यों द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से उक्त को प्राथमिक मांग के रूप में अग्रिम कार्यवाही की जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई।

2. सभी सदस्यों के द्वारा प्रभाग के अंतर्गत कई वर्षों से एक ही रेंज/सेक्शन में तैनाती की समस्याओं के निवारण हेतु वन दरोगा की तैनाती के कार्यकाल रेंज में अधिकतम 5 वर्ष तथा एक सेक्शन में 3 वर्ष तक किए जाने हेतु अग्रेतर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

3. संगठन के संज्ञान में आया है कि विभाग द्वारा गत सप्ताह में मृतक आश्रित कोटे से सीधे वन दरोगा के पद पर नियुक्ति का बैठक में संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा विरोध व्यक्त किया गया जिससे कि वन आरक्षी/वन बीट अधिकारी पदोन्नति से वंचित रह गए।

4. बैठक में सभी सदस्यों ने यह मांग उठाई की सर्वप्रथम प्रभाग स्तर की कार्यकारिणी को संगठित एवं मजबूत किया जाए साथ ही जिन प्रभागों में कार्यकारिणी निष्क्रिय है वहां तत्काल चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए।

5. बैठक में प्रभाग स्तर पर कर्मी को बीट/अनुभाग के अंतर्गत आने वाली विभिन्न समस्या जैसे सीमा स्तंभ का अस्पष्ट होने से अतिक्रमण की संभावना का बने रहना तथा कर्मी के एनपीएस आदि पर चर्चा की गई इस हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से उक्त समस्याओं के निदान हेतु प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) उत्तराखंड को अवगत कराने हेतु मांग की गई।

6.बैठक के दौरान नए सदस्यों का पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही उनको सहायक वन कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

बैठक में शिवालिक वृत्त के अंतर्गत आने वाले सभी प्रभावों के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यगण मौजूद रहे जिसमें शिवालिक वृत्त के पदाधिकारी संरक्षक अनिल कुमार व उपाध्यक्ष जे.एस.नौटियाल,उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान,सचिव हेमंत भारती,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,संयुक्त मंत्री नारायण सिंह,संगठन मंत्री श्री राम भरोसा व अरुण रावत प्रचार प्रसार,बलवंत सिंह जंगपांगी,सम प्रेषक धीरज कोटनाला,वरिष्ठ सलाहकार मंसाराम गॉड तथा सहायक वन कर्मचारी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कोठियाल,भू.सं. वन प्रभाग कालसी से अध्यक्ष दीपक उनियाल,सचिव बिशन ठाकुर,भूपेंद्र कुमार,देहरादून वन प्रभाग से गोविंद सिंह नगरकोटी एवं आशीष कोठारी,हरिद्वार वन प्रभाग से सचिव नरेंद्र कुमार,भू.सं. वन प्रभाग से प्रभाग सचिव कमलेश कुमार रतूड़ी के साथ-साथ अरुण जोशी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!