News India24 uk

No.1 News Portal of India

भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने सेल्फी विद तिरंगा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री विपुल अग्रवाल ने सेल्फी बिद तिरंगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है। जिसमें सभी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से #Selfie With Tiranga कार्यक्रम में भाग लेकर इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

विपुल अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अन्य देशवासियों को राष्ट्रगान गाकर आनलाईन वीडियो अपलोड करने पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट भी जारी किया जा रहा है। जो इस महोत्सव की यादों के रूप में हमारे पास रहेगा। मोदी जी के एक आह्वान पर इस अमृत महोत्सव में अब तक देश के करोड़ों लोग प्रतिभाग कर चुके हैं।

भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने कहा कि आइए आजादी के इस 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लें।

error: Content is protected !!