News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक होंगे राजनाथ सिंह,भाजपा ने चारों राज्यों में सरकार गठन के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक

नई दिल्‍ली/देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने राज्‍य के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है।

उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्‍मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सह-पर्यवेक्षक का जिम्‍मा केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) को सौंपा गया है।

इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को यूपी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जबकि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर को क्रमश: मणिपुर और गोवा में सरकार गठन के लिये पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है।

उत्तराखंड में सरकार गठन की कवायद तेज हो गयी है.
माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकार गठन का काम होली के बाद होगा. वैसे भाजपा ने पांच साल बाद सरकार बदलने के मिथक तोड़ते हुए फिर से सत्‍ता में वापसी की है. भाजपा को इस बार 47 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रसे 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. इसके अलावा बसपा को दो और दो सीट पर निर्दलीय जीते हैं. हालांकि भाजपा की जीत के बाद भी सीएम पुष्‍कर सिंह धामी का खटीमा से चुनाव हार जाना पार्टी के टेंशन बन गया है।

error: Content is protected !!