News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल सहित दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

सेलाकुई थाना पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।

सेलाकुई थाना प्रभारी प्रदीप सिंह रावत ने बताया मुखबिर की सूचना पर दोनों चोरों को पकड़ा गया प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि वादिनी यासमीन पुत्री मोहम्मद अशरफ निवासी मोहल्ला सरायमीर पोस्ट नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवनगर सेलाकुई देहरादून ने तहरीर दी की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों द्वारा जब वादिनी/पीडिता सिडकुल फैक्ट्री से काम करके घर जा रही थी तो पीछे से झपट्टा मारकर सिडकुल एरिया मे वादिनी का मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी किमती ₹20000 को छीन कर भाग जाने के संबंध में तथा वादी श्री संतोष शुक्ला पुत्र बुद्दराम शुक्ला निवासी पतिशाह पोस्ट बांसगांव थाना बालपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी रुसन फार्मा सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी की जब वादी सिडकुल सेलाकुई में अपने कार्य से गया हुआ था तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लडको द्वारा आकर झपट्टा मारकर उनके हाथ से उनका सैमसंग कंपनी एक एंड्रॉइड मोबाईल फोन सैमसंग कंम्पनी कीमती 25,000/- रुपये फोन छीन कर भाग गए हैं उपरोक्त दोनों मोबाइल लूट की घटनाओं पर तत्काल थाना सेलाकुई पर अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए गए एवं अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ की गई जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गयी।

थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए घटना सूचना पर तत्काल चीता कर्मचारी गण एवं सुरागरस्सी पतारसी मे नियुक्त कर्मचारी गणों की एक पुलिस टीम गठित की गई जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन की लोकेशन निकालते हुए तथा पीडिताओ द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गयी,तथा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरौं का गहनता से अध्यन किया गया तो उपरोक्त दोनो मोबाईल लूट की घटना मे एक ही मोटरसाइकिल और एक ही हुलिए के व्यक्तियों का होना पाया गया जिस सम्बन्ध मे थाना क्षेत्र में प्राप्त होने के व्यक्तियों और मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की गई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों आपस में मिलकर उठाई गिरी का काम करते हैं धीरे धीरे अभियुक्त गणों द्वारा आपस में मिलकर एक मोटरसाइकिल खरीदी और योजना बनाई कि राह चलते लोगों के मोबाइल फोन को छीना जाए और उनको राह चलते आसानी से लोगों को बेचा जाए तो फ्री में इनकम हो जाएगी इसी क्रम में दिनांक 16 जून 2022 को अभियुक्त गण द्वारा योजना बनाई कि सेलाकुई सिडकुल में काफी लोग पैदल चलते हैं और फोन पर बात करते हुए चलते हैं मौका पाकर अकेले चल रहे महिला पुरुषों को चिन्हित किया गया गया और उसके बाद पीछे से जाकर उनका फोन छीन लिये गये इनकी योजना फोन छीनने के बाद लूटे गये फोनो को राह चलते लोगों को ओने पौने दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की थी आज दिनांक 18 जून 2022 को भी अभियुक्तगण मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से सिडकुल क्षेत्र में घूम रहे थे जिनको समय रहते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त गण की निशादेही पर उपरोक्त दोनों मोबाइल लूट की घटनाओं में लूटे गए मोबाइलो को बरामद कर घटना का कुशल अनावरण किया गया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनित कुमार,आरक्षी त्रेपन सिंह,आरक्षी ब्रजपाल सिंह,आरक्षी महेन्दर कुमार थाना सेलाकुई ,आरक्षी जितेन्दर कुमार एसओजी ग्रामीण शामिल रहे।

error: Content is protected !!